Bharat Express

उपचुनाव की हार से अखिलेश ने लिया सबक, डिंपल के लिए प्रचार करने उतरे, बोले- आजमगढ़ हम धोखे से हारे लेकिन…

पत्नी डिंपल यादव के लिए अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतर गए है. प्रचार के दौरान उन्होने कहा कि आजमगढ़ का चुनाव तो हम धोखे से हार गए थे. ये मैनपुरी है, यहां की जनता कभी भी समाजवादी पार्टी को हारने नहीं देगी

akhilesh yadav

अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए खुद अखिलेश यादव मैदान में उतर गए है. इसकी शुरुआत उन्होने अपनी विधानसभा करहल सीट पर चुनाव प्रचार करके की है. इस दौरान अखिलेश ने कई बातें कही, उन्होने कहा कि आजमगढ़ में हम धोखे से हार गए थे. इसके अलावा कहा कि मैनपुरी उपचुनाव पर देश की नजर है और सपा की प्रतिष्ठा का चुनाव है. करहल पहुंच कर उन्होने नत्थू सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेता मौजूद रहे.

धोखे से हारे आजमगढ़ की सीट- अखिलेश

अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं अभी आजमगढ़ हराया मैनपुरी भी हरा देंगे. उन लोगों को कहना चाहता हूं कि आजमगढ़ का चुनाव तो हम धोखे से हार गए थे. ये मैनपुरी है, यहां की जनता कभी भी समाजवादी पार्टी को हारने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि यहां पर नेताजी का सीधा-सीधा संबंध रहा है. लोगों से जुड़े रहे हैं. नेताजी का मैनपुरी से सालों पुराना को रिश्ता है. मैनपुरी के लोगों ने नेताजी को नेताजी बनाया है. यह आप लोगों को चुनाव है.

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव हम जीत रहे हैं, विधानसभा चुनाव में हमारी जिन बूथों पर कुछ वोटों से हार हुई थी. अब हमारे कार्यकर्ता मिलकर उन ग्राम पंचायतों में जाएंगे और वहां के लोगों को हाथ जोड़कर निवेदन करें. उन्हें मनाएंगे तो वो लगो मान जाएंगे. वो लोग भी हमारे साथ आ जाएंगे. हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ करहल विधानसभा और जसवंत नगर विधानसभा से है. हमारे प्रत्याशी हमें ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताएंगे.

मैनपुरी उपचुनाव देश का चुनाव!

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यहां कई बार कठिन परिस्थितियों में चुनाव हुए हैं. लेकिन इस बार ये पहला ऐसा चुनाव है, जब नेताजी हमारे बीच नहीं है. मैनपुरी उपचुनाव पर देश की लड़ाई है, ये चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलिदेने का चुनाव है. ये सपा की प्रतिष्ठा का चुनाव है और कहा कि अब चाचा शिवपाल भी हमारे साथ आ गए है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीजेपी बोला हमला

इस दौरान सपा नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि,”बीजेपी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह कार्य कर रही है. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से खजाना लूट कर इंग्लैंड भेज रही थी. उसी तरह योगी और मोदी देश की संपत्ति को अदाणी और अंबानी के हाथों में दे रहे हैं’.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read