Bharat Express

मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 11 कुकी उग्रवादियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

ये कार्रवाई CRPF कैंप पर किए गए हमले को लेकर की गई है, जिसमें 11 उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

सीआरपीएफ के ग्राउंड कमांडर्स

CRPF

मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने पहुंचे कुकी उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. उग्रवादियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने 11 उग्रवादियों को ढेर कर दिया, वहीं एक जवान जख्मी हो गया. घायल जवान को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया.

11 उग्रवादी ढेर

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार (11 नवंबर) को दोपहर करीब 4 बजे कुकी उग्रवादियों ने बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला बोल दिया. इस हमले का सुरक्षाबलों ने करारा जवाब देते हुए मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को ढेर कर दिया. उग्रवादियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में असलहे और गोला-बारूद बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:  ये हैं दुनिया के कुछ ऐसे अजीबोगरीब फोन जिन्हें देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, एक-दो तो आपने इस्तेमाल भी किया होगा

सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने से पहले उग्रवादियों ने जकुराधोर में मैतेई समुदाय के तीन घरों में आग लगा दिया और फायरिंग की. इस हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को मार गिराया. सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है, जहां एक राहत शिविर भी है. सूत्रों ने कहा कि हमलावर शिविर को भी निशाना बनाने की फिराक में थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read