
UPI Disruption India: भारत में एक बड़ी डिजिटल भुगतान गड़बड़ी ने लाखों यूजर्स को परेशान कर दिया, जब प्रमुख भुगतान प्लेटफ़ॉर्म जैसे PhonePe और Paytm ने काम करना बंद कर दिया. इसके कारण कई उपयोगकर्ता अपनी दैनिक लेन-देन को पूरा नहीं कर पाए, जिससे ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं पर भारी दबाव बना.
Down Detector के अनुसार, शाम 7:50 बजे तक करीब 2,750 यूजर्स ने UPI ट्रांजेक्शन्स में दिक्कतें आने की रिपोर्ट दी थी. इसके अलावा, 296 Google Pay यूजर्स ने भी तकनीकी समस्याओं का सामना किया. इस आउटेज ने सभी प्रमुख UPI आधारित ऐप्स को प्रभावित किया, जिससे लोगों का दैनिक जीवन ठप हो गया.
बैंकिंग सेवाओं पर असर
इस समस्या का असर सिर्फ डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सेवा भी प्रभावित हुई, जहां यूजर्स को फंड ट्रांसफर में विफलता (47 प्रतिशत), मोबाइल बैंकिंग समस्याएं (37 प्रतिशत) और ऑनलाइन बैंकिंग में गड़बड़ी (16 प्रतिशत) का सामना करना पड़ा.
UPI ट्रांजेक्शन्स की विफलता: प्रमुख कारण
सर्वे के अनुसार, UPI से संबंधित 84 प्रतिशत शिकायतें केवल भुगतान विफलताओं से जुड़ी थीं. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि UPI के माध्यम से किए जा रहे ट्रांजेक्शन्स में किसी बड़ी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण लोग अपने भुगतानों को पूरा नहीं कर पाए.
सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आई शिकायतें
इस बड़ी गड़बड़ी के बीच, बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. Google Pay और PhonePe यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपनी समस्याओं को साझा किया और यह जानने की कोशिश की कि क्या अन्य लोग भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कई ने सवाल उठाए कि क्या यह कोई बड़े सिस्टम की विफलता का हिस्सा है या फिर कोई अस्थायी परेशानी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.