कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)
I.N.D.I.A Alliance: केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया है. INDIA गठबंधन में देश के 26 विपक्षी दल शामिल हुए हैं. इन सभी का मकसद बीजेपी को हराना है, लेकिन गठबंधन में खींचतान मची हुई है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने का वक्त बचा हुआ है, लेकिन अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.
खड़गे ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि गठबंधन में सबसे बड़ा पेंच सीट शेयरिंग को लेकर फंसा हुआ है. वहीं 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी क्षेत्रीय दल कांग्रेस से नाराज होकर अपने-अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं.
सीट शेयरिंग को लेकर कलह बढ़ सकती है
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अभी 5 राज्यों में चुनाव हो जाने दीजिए. उसके बाद INDIA अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर बात की जाएगी. इसलिए माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर कलह बढ़ सकती है. खड़गे 5 राज्यों में बीजेपी के सफाए की बात तो करते हैं, लेकिन सीट शेयरिंग के सवाल पर चुप्पी साध लेते हैं. इस सवाल का जवाब देने के बजाय टालमटोल करने लगते हैं.
“5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जरूर जीतेंगे”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ” हमारे लोग हर जगह मेहनत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जरूर जीतेंगे. बीजेपी विरोधी लहर चल रही है. लोग बीजेपी सरकार से तंग आ चुके हैं. बेरोजगारी, महंगाई और झूठे वादे से जनता परेशान है. बीजेपी से लोगों का भरोसा उठ गया है.
यह भी पढ़ें- MP Elections 2023: नीतीश कुमार ने कर दिया खेल! मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, कांग्रेस में मची खलबली
गठबंधन की नींव में दरार पड़ने लगी है
बता दें कि गठबंधन की नींव में दरार पड़ने लगी है. जिसका असर विधानसभा चुनाव में साफ दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सामने खुद सपा और जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.