ED Fake Officer Arrested: ईडी का अफसर बनकर लोगो सो ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुडुचेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शख्स खुद को ED का अधिकारी बताकर विधायकों और अन्य लोगों की संपत्ति का ब्योरा मांगता था. जिसके बाद उनसे वसूली करता था. इसके लिए बाकायदा ये व्यक्ति विधायकों और अधिकारियों से मुलाकात भी करता था. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद भी इसकी पहचान उजागर नहीं की है.
ईडी का अफसर बनकर MLA के घर पहुंचा
मिली जानकारी के मुताबिक, ओल्गारेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शिवशंकर से एक शख्स ने रविवार की देर रात उनका आवास पर मिलने पहुंचा था. व्यक्ति एक स्कूटर से आया था. उसने खुद को ईडी का अफसर बताया. जिसके बाद विधायक से पिछले कुछ सालों की कमाई और संपत्ति का ब्योरा देने को कहा. विधायक का कहना है कि जिस स्कूटर से वो व्यक्ति उनके घर पहुंचा था, उसे किराए पर लिया था.
शक होने पर विधायक ने पुलिस को दी सूचना
विधायक ने बताया कि उसके हाव-भाव को देखकर कुछ शक हुआ तो उससे आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा गया. इसपर उसने कहा कि अभी आईकार्ड उसके पास नहीं है. जब ऑफिस का फोन नंबर पूछा गया तो उसे भी बताने से इनकार कर दिया. इसी के आधार पर शक और गहरा हो गया. विधायक ने आनन-फानन में रेद्दीअर्पलायम पुलिस को इसके बारे में सूचना दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. विधायक ने बताया कि आरोपी ने इससे पहले 7 अन्य विधायकों से भी संपर्क किया था. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.