Bharat Express

बरेली गैस एजेंसी में भीषण आग, सिलिंडर विस्फोट से मची दहशत

बरेली के रजऊ परसपुर में महालक्ष्मी गैस एजेंसी में भीषण आग से सिलिंडर फटे, धमाकों से दहशत फैल गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस जांच जारी है.

Gas Cylinder
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ दोपहर में खड़े ट्रक में भरे सिलेंडर में आग लग गयी जिससे पूरे गोदाम में धमाके होने लगे आग ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और सिलिंडरों के टुकड़े 500 मीटर तक जाकर खेतों में गिरे है हादसा इतना विकराल था कि क्षेत्र में दहशत फैल गई गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए.

ट्रक के केबिन में लगी आग

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सिलिंडरों से भरा ट्रक गोदाम पर खड़ा था ट्रक के केबिन में किसी तरह आग लग गई जिससे पहले उसमें रखा एक सिलिंडर फटा फिर ट्रक और गैस एजेंसी गोदाम में आग लग गई घटना के समय गोदाम बंद था.

वहां चौकीदार और ट्रक चालक ही थे जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे सिलिंडर फटने से काफी देर तक धमाके होते रहे घटना से गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए गांव से बाहर आकर देखा तो पता चला कि गैस गोदाम में धमाके हो रहे हैं ग्रामीणों ने मोबाइल से घटना के वीडियो बना लिए सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सिलिंडर फटने के कारण कई धमाके हुए लेकिन गोदाम आबादी से दूर होने के कारण जनहानि से बच गई पुलिस घटना की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read