Bharat Express

Mathura News: कलयुगी पिता ने बेटे की हत्या कर थाने में किया सरेंडर, ये बड़ी वजह आई सामने

मामला मथुरा के शहर कोतवाली से सामने आया है. संपत्ति विवाद में पिता ने अपने बेटे की उस वक्त हत्या कर दी, जब उसकी पत्नी मायके में थी.

UP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर एक पिता ने सम्पत्ति के विवाद में अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. रिश्तों को कलंकित करते हुए पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है और फिर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर दिया है. घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी सामने आ रही है कि, संपत्ति बंटवारे को लेकर बाप-बेटे के बीच पिछले कई दिनों से कहासुनी चल रही थी. पिता अपने बेटे के साथ बात-बात में विवाद कर देता था. मामला मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. मृतक विपिन की पत्नी ममता ने मीडिया को जानकारी दी कि झगड़े की वजह से पति उसे और बच्चों को करीब डेढ़ महीने पहले मायके में छोड़ दिया था. हर दिन फोन पर बात होती थी. शनिवार को भी फोन पर बात हुई थी. पत्नी ने आगे बताया कि शनिवार रात को ससुर लालाराम ने अपने बेटे यानी उसके पति विपिन के साथ मारपीट की. पत्नी ने बताया कि उसको जानकारी मिली थी कि पति को ससुर ने दो थप्पड़ लगाकर कमरे में बंद कर दिया है और वह सो रहा है, लेकिन रविवार सुबह ही उसके पास ससुराल से फोन आया कि जल्दी घर आ जाओ, विपिन की मौत हो गई है. इसके बाद वह ससुराल पहुंची, तो पति के शव को देखकर वह बदहवास हो गई. बताया जा रहा है कि, विपिन का सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर करीब दो साल से पिता के साथ विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रोज ही घर में झगड़े होते थे.

ये भी पढ़ें- भारत की युवा शक्ति वैश्विक समुदाय के लिए अहम, शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवाओं में निभाएगा अहम भूमिका

मामले की हो रही है जांच

इस पूरे मामले को लेकर मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि, शनिवार रात करीब एक बजे सूचना मिली कि गुलाल कुंड निवासी लालाराम ने अपने बेटे विपिन शर्मा (35) की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलिस मौके का निरीक्षण कर रही थी, कि दूसरी तरफ आरोपी पिता खुद ही थाने पहुंच गया. मृतक की पत्नी ममता ने थाना मथुरा गेट में ससुर, दो देवर और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. रामनाथ सिंह ने मामले में आगे जानकारी दी कि, विपिन शर्मा के दो बेटे हैं औऱ वह अटलबंध स्थित सेटेलाइट अस्पताल में अस्थाई चिकित्साकर्मी के रूप में कार्यरत था. इसी के साथ थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले में और भी कोई दोषी होगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read