मौलवी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप (फोटो ANI)
Bihar News: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में एक मदरसे में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा से छेड़खानी के आरोप में मदरसे के ही एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मौलवी की पहचान शहादत हुसैन के तौर पर हुई है. मौलवी पर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है. मदरसे की ही एक नाबालिग छात्रा ने मौलवी पर आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मौलवी इस मदरसे में करीब तीन साल से पढ़ा रहा था.
मामला कौवाकोल थाना क्षेत्र के मदरसा नूरी मस्जिद का है. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि मौलवी ने उसकी एक फोटो खींच ली थी और इसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ छेड़खानी करता था. पीड़िता के आरोपों के मुताबिक मौलवी ने मदरसे में भी उसके साथ छेड़खानी की थी. इसके अलावा पीड़िता ने ये भी बताया की मौलवी ने कई और लड़कियों के साथ भी इस तरह की करतूत की है. वहीं, पीड़िता के भाई का कहना है कि मौलवी 6 अलग-अलग सिम कार्ड रखता था और उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो और फोटो मिले हैं.
मौलवी पर पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज
वहीं इस मामले पर एसडीपीओ (SDPO) महेश चौधरी ने कहा, “कौवाकोल थाने में एक शिकायत मिली थी कि एक मदरसा शिक्षक नाबालिग छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था”. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही मौलवी पर पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
Nawada, Bihar | On the basis of a complaint in Kawakol police station that a madrasa teacher used to shoot obscene videos of minor students & blackmail them, the accused has been arrested. Case registered under relevant sections of POCSO Act. Probe on: Mahesh Chaudhary, SDPO(4.1) pic.twitter.com/wIRuLv9xSg
— ANI (@ANI) January 4, 2023
‘पुलिस को सूचना नहीं देना चहाते थे स्थानीय लोग’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग पहले आरोपी मौलवी के खिलाफ पुलिस को सूचना नहीं देना चहाते थे. मामले को स्थानीय पंचायत में ही निपटा देना चाहते थे. यहां तक कि पंचायत में पीड़िता के परिवार से ही पैसा मांग लिया गया था. मौलवी का कहना है कि वह निर्दोष है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.