Bharat Express

“वो मेरे प्राणनाथ हैं, मैं जिस दिन मिलूंगी…”, बागेश्वर धाम सरकार से शादी के इरादे से पदयात्रा कर रही है MBBS की छात्रा

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धर्म का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने जाते हैं. धीरेंद्र हमेशा अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरते रहे हैं. उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धर्म का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने जाते हैं. धीरेंद्र हमेशा अपने बयानों के लिए सुर्खियां बटोरते रहे हैं. उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. उनके कथा पंडाल में भीड़ का आलम यह रहता है कि इसे काबू में करने के लिए पुलिस के पसीने छूट जाए.

इससे भी अलग बाबा बागेश्वर की भक्ति को अलग स्तर पर ले गई है एक एमबीबीएस की छात्रा. दरअसल, छात्रा धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती है और इस इरादे से पदयात्रा शुरु की है. लड़की का नाम शिवरंजनी है. मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली शिवरंजनी गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को वो यूपी के बांदा पहुंची. यहां उसने साधु संतों से आशीर्वाद लिया.

शिवरंजनी ने कहा कि मैं शादी करने नहीं जा रही हूं. बस शादी का प्रस्ताव लेकर जा रही हूं. मैं उन्हें अपना प्राणनाथ मानती हूं. वो मेरे प्राणनाथ हैं और आगे भी रहेंगे. वो मेरे लिए भगवान हैं. मैं चाहती हूं कि 16 जून को धाम पहुंच जाऊं. पर गर्मी है एक दो दिन आगे पीछे हो सकता है.

यह भी पढ़ें: आषाढ़ माह में इस दिन से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, दस महाविद्याओं को करें इस विधि से प्रसन्न

2021 से बाबा को जानती हूं- शिवरंजनी

शिवरंजनी ने कहा कि बाबा को 2021 से जानती हूं. उन्हें फॉलो करती हूं. जब उनका वीडियो देखती हूं तो लगता है बाबा बस अब मेरी मनोकामना पर्ची पर लिख देंगे. शिवरंजनी ने कहा कि अभी तक बाबा से कभी नहीं मिली हूं. मैं जब उनसे मिलूंगी तो महाराज जी मेरी मनोकामना पर्ची पर लिख देंगे.

शिवरंजनी के माता-पिता भी उनकी पदयात्रा में उनका साथ दे रहे हैं और पंडित धीरेंद्र से शादी करने की अपनी बेटी की इच्छा का संकेत दिया, अब यह देखना बाकी है कि शिवरंजनी की पदयात्रा पूरी होने के बाद बागेश्वर धाम में क्या होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read