आप नेता सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
MCD Mayor Polls: दिल्ली एमसीडी के मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच एक ‘डील’ हो गई है और इसी कारण कांग्रेस ने मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है.
आप प्रवक्ता ने लगाया आरोप
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, “कांग्रेस और बीजेपी की डील उजागर हो गई है. बीजेपी के लिए सबसे अच्छा मामला यह था कि कांग्रेस को सदन से बाहर कर दिया जाए और कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई है. बदले में बीजेपी ने एमसीडी में कांग्रेस नेता नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है.”
मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव से ठीक पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा था कि कांग्रेस के पार्षद मेयर-डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के होने वाले चुनावों का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है, जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाएंगे.”
The deal of Congress and BJP has been exposed. The best case scenario for BJP was to make Congress walk out of house.
And Congress has agreed for that. In return, the BJP has made MCD Congress Leader Ms Nazia Danish as the member of Haj Committee.— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 6, 2023
एमसीडी शपथ ग्रहण समारोह और मेयर का चुनाव शुक्रवार दोपहर को होना था. वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट के बाद एमसीडी सदन को स्थगित कर दिया गया है. इसके पहले, दिल्ली उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मेयर के चुनाव के लिए बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर नामित किया था. इस बीच आप ने मुकेश गोयल को सदन का नेता नामित किया था.
शैली ओबरॉय का दावा मजबूत
दिल्ली MCD में प्रथम नागरिक यानी मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए. सभी निर्वाचित 250 पार्षद दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 मनोनीत विधायक मेयर के चुनाव में वोट करेंगे. आम आदमी पार्टी के 134 जीते हुए पार्षदों के साथ मेयर पद के लिए उम्मीदवार शैली ओबरॉय की जीत पक्की मानी जा रही है. 138 वोट पाने वाला उम्मीदवार 1 साल के लिए दिल्ली का मेयर बन जाता है, लेकिन इस बार चुनी जाने वाली मेयर का कार्यकाल केवल 3 महीने का होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.