Bharat Express

Meerut: हिंदू नाम बताकर दोस्ती की फिर बनाए संबंध, सामने आया सच तो श्रद्धा जैसे टुकड़े-टुकड़े करने की दी धमकी

मेरठ में एक शख्स ने अपना नाम हिंदू बताकर एक लड़की से दोस्ती की और उसको धोखे में रखकर उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा. पता चलने पर श्रद्धा हत्याकांड जैसा हाल करने की धमती देता रहा

CRIME NEWS

उत्तरप्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने शख्स पर गंभीर आरोप लगाए है. युवती ने एसएसपी (SSP) कार्यालय पहुंचकर शिकायत की दर्ज कराई कि एक शख्स ने अपने को हिंदू बता कर उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद कई सालों तक अवैध संबंध बनाए, जिसके बाद युवती को सच्चाई का पता चला तो लड़के ने दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की तरह उसके भी कई टुकड़े करने की धमकी दे डाली. युवती ने आरोप लगाया कि लड़के ने लाखों रुपये की ठगी भी की.

2 साल पहले हुई थी मुलाकात

बता दें कि मामला पूरा मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र का है. यहां एक लड़की अपना बुटीक का काम करती थी. लड़की ने एसएसपी ऑफस पहुंच कर बताया कि करीब दो साल पहले उसकी एक युवक से मुलाकात हुई थी. युवक ने अपना नाम टिंकू उर्फ शिवम बताया. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई ओर वो उस लड़के से प्यार करने लगी. इसके फायदा उठाकर लड़के ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उससे लाखों के रुपए भी लूट लिए.

छानबीन में पता चली सच्चाई

लडकी ने आगे बताया कि जब उसने टिंकू से शादी करने के लिए कहा तो वो लापता हो गया और लड़की से बात ही करना बंद कर दिया. जिसके बाद लड़की छानबीन की तो पता चला और हकीकत सामने आई. जिससे लड़की हक्का बक्का रह गई. टिंकू नाम बताने वाला शख्स मुस्लिम निकला. ये सब देखकर लड़की के रौंगटे खड़े हो गए. उसने जब युवक से सवाल जवाब किए तो शख्स ने उसका श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दे दी. जिसके बाद लड़की एसएसपी ऑफिस पहुंच कर उसकी शिकायत की.

लड़के का असली नाम मुजम्मिल

लड़की ने फर्जी टिंकू के बारे में बताया कि उसका असली नाम मुजम्मिल है और उसने धोके से धर्म बदलकर उससे दोस्ती कर ली, जिसके बाद वो मेरे साथ 2 साल तक दुष्कर्म करता था. वो बस एक ऑटो चलाता है. जबकि मेरी बुटीक शॉप है. इतना ही नहीं उसने मेरे 8 से 9 लाख रुपए तक लूट लिए. लड़की की शिकायत के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए है. मामले की जांच जारी है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read