Bharat Express

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली, आरसीपी सिंह से मिलकर वापस लौटा था युवक

बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री के एक रिश्तेदार को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गई गोली

बिहार के नालंदा जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री के एक रिश्तेदार को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना सिलाव थाना इलाके के धरहरा गांव में हुई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की तरफ से घटना को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पिंटू और धरहरा गांव में रहने वाले सल्लन महतों के बीच चार दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसी के चलते पिंटू को गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

आरसीपी सिंह के कार्यक्रम में जाने से किया था मना

वहीं अस्पताल में पीड़ित पिंटू ने बताया कि सल्लन महतो और उसके साथियों ने उसे आरसीपी सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया था. जिसपर पिंटू ने कहा था कि आरसीपी सिंह उनके रिश्तेदार हैं, लेकिन फिर भी महतो नहीं माना.

यह भी पढ़ें- Sonia Gandhi: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

घर पहुंचकर बदमाशों ने मारी गोली

पिंटू रविवार की देर रात अस्थावां के मालती गांव में आरसीपी सिंह से मिलकर घर वापस लौटा था, तभी सल्लन अपने भाई और अन्य सहयोगियों के साथ घर पहुंचा और बात करने के बहाने बाहर बुलाकर गोली मार दी. सल्लन महतो सिलाव उत्तरी की जिला परिषद सदस्य नविता सिन्हा का पति है.

बीजेपी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे की सरकार बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है. बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read