फोटो-सोशल मीडिया
Mizoram Heavy Rain: मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में हुई भारी बारिश से कोहराम मच गया है. यहां पर एक पत्थरों की खदान ढहने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी के शव निकाले जा चुके हैं. 7 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. तो वहीं राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं. नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हैं. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने तत्काल बैठक बुलाई है तो वहीं स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.
Saddened to learn about the loss of lives in a stone quarry collapse near Aizawl in Mizoram. My condolences to the bereaved families. I pray for the success of rescue and relief operations and wish a speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 28, 2024
मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश के कारण सुबह के छह बजे आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच ये घटना घटी है. इस सम्बंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला का बयान सामने आ रहा है. उन्होंने कहा है कि अब तक मलबे से 21 शव को बाहर निकाला गया है. दो लोगों को बचाया गया है. मलबे में अभी कई लोग दबे हुए हैं. सात मृतक स्थानीय हैं तो वहीं तीन दूसरे राज्य के हैं.
देश के अन्य हिस्सों से कटा आइजोल
बता दें कि अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर भूस्खलन होने की वजह से आइजोल देश के अन्य हिस्सों से कट गया है.
सीएम ने बुलाई बैठक
बता दें कि यहां पर चक्रवात रेमल का भारी असर देखने को मिल रहा है. राज्य में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. घटना को देखते हुए मिजोरम सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से बताया गया है कि प्रभावित लोगों को कुल 15 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिलेगी, तो वहीं मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सीएम ने गृह मंत्री के. सपडंगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक बैठक की है. वहीं खबर सामने आ रही है कि इस घटना में तीन लोग लापता भी हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
STORY | 10 dead, several missing as stone quarry collapses in Mizoram amid rains
READ: https://t.co/3q7ZQlauvz
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/iYVVMBiUnS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
-भारत एक्सप्रेस