Bharat Express

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज होगी सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, 20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (19 जुलाई) सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे.

केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (19 जुलाई) सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जाएगी. संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है.

सभापति ने भी बुलाई थी बैठक

इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी मंगलवार को एक बैठक बुलाई थी, लेकिन कई नेताओं की अनुपस्थिति के चलते इस बैठक को टाल दिया गया. बताया गया कि विपक्ष के सारे दलों के नेता बेंगलुरू में हो रही बैठक में शामिल हो गए थे. दूसरी तरफ एनडीए की भी बैठक दिल्ली में चल रही थी.

यह भी पढ़ें- NDA Meeting: 38 दलों की बैठक के बाद बोले PM मोदी- हमारे NDA में N का मतलब है न्यू इंडिया, यहां कोई छोटा या बड़ा नहीं होता

मानसूत्र सत्र होगा हंगामेदार

सूत्रों की मानें तो इस बार सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. जिसमें जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल और बढ़ती महंगाई पर रोक न लगा पाने में में असफल मोदी सरकार को घेरने की तैयारी है. वहीं रोजगार का मुद्दा भी सदन में जमकर गूंजेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read