सांकेतिक फोटो
मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाकर लोक सभा चुनाव की तैयारियों बीजेपी जुट गई है. इसी के मद्देनजर समाज के हर वर्ग को लुभाने को लेकर भाजपा ने शनिवार को देश के मिडिल क्लास को सरकार के कामों की याद दिलाते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ने देश के मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया है.
Modi Govt is furthering the Ease of Living for middle class to ensuring that they lead peaceful and happy lives!#9YearsOfEnabledMiddleClass pic.twitter.com/uuASex3Qnu
— BJP (@BJP4India) June 10, 2023
भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शनिवार को एक के बाद एक सिलसिलेवार कई ट्वीट कर मध्यम वर्ग के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए कहा, मोदी सरकार ने बनाया, देश के मध्यम वर्ग को सशक्त. 7 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं, 15.5 लाख रुपये की वार्षिक आय पर अब 60 हजार रुपये तक की बचत होम लोन और एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें कम होने से भी मध्यम वर्ग को मिली बड़ी राहत.
The last 9 years under PM Modi led Government have truly been the #9YearsOfEnabledMiddleClass pic.twitter.com/qON5QaxuUI
— BJP (@BJP4India) June 10, 2023
भाजपा ने देश के मध्यम वर्ग को संपन्न और समृद्ध बनाने का दावा करते हुए कहा, संपन्न और समृद्ध, भारतीय मध्यम वर्ग. सरकार द्वारा देश में महंगाई को नियंत्रित किया गया हैच वर्ष 2016 में लाई गई ‘उड़ान’ योजना के कारण 1.17 करोड़ लोगों द्वारा हवाई यात्रा की गई. आज देश में 6.85 करोड़ से अधिक ईपीएफओ में सहयोग देने वाले सदस्य हैं.
संपन्न और समृद्ध
भारतीय मध्यम वर्गसरकार द्वारा देश में महंगाई को नियंत्रित किया गया है। वर्ष 2016 में लाई गई ‘उड़ान’ योजना के कारण 1.17 करोड़ लोगों द्वारा हवाई यात्रा की गई। आज देश में 6.85 करोड़ से अधिक EPFO में सहयोग देने वाले सदस्य हैं।#9YearsOfEnabledMiddleClass pic.twitter.com/Pli3MxIgV0
— BJP (@BJP4India) June 10, 2023
2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से पिछले 9 साल को सक्षम मध्यम वर्ग का पर्याय बताते हुए भाजपा ने 41.5 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से ऊपर उठाने, 2014 के बाद मेट्रो की क्षमता 70 प्रतिशत बढ़ाने, एक लाख के लगभग स्टार्टअप्स और 115 से अधिक यूनिकॉर्न्स और आयकर स्लैब को मध्यम वर्ग के लिए लाभदायक बताते हुए कई उपलब्धियां गिनाई हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.