
फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई.
11 Years of NDA Government: मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 11 सालों में न केवल देश के लिए विकास के रास्ते खोले, बल्कि लोगों की सोच को भी सकारात्मक बनाया. घई ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को देशभक्ति और आत्मविश्वास से भर दिया है.
Subhash Ghai ने कांची फिल्म का किया जिक्र
सुभाष घई (Subhash Ghai) ने अपनी फिल्म ‘कांची’ का जिक्र करते हुए बताया कि 11 साल पहले उन्होंने यह फिल्म बनाई थी, जिसमें एक गाना था, “सारे जहां से अच्छा, वो हिंदुस्तान कहां है” उस समय देश में निराशा का माहौल था. लेकिन, साल 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद बदलाव की उम्मीद जगी.
“लोगों की सोच बदलना चाहते हैं पीएम मोदी”
Subhash Ghai ने कहा, “पीएम मोदी सिर्फ देश का विकास नहीं चाहते, बल्कि वे लोगों की सोच बदलना चाहते हैं. वे राष्ट्र को और भी मजबूत बनाना चाहते हैं, जो मुझे बहुत पसंद आया.” उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में बुनियादी ढांचे, तकनीक, रक्षा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रगति हुई है. सरकार का विजन 2047 तक का है, जो दीर्घकालिक और मजबूत है. घई ने कहा, “आज हमारा देश देशभक्ति से भरा है. कोई दुश्मन हमें चुनौती नहीं दे सकता. हमारी शिक्षा प्रणाली और बच्चों की सोच में बदलाव आया है. आज हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर पहुंचने की ओर बढ़ रहा है.”
यह भी पढ़ें- “11 वर्षों में नारीशक्ति की सफलताएं देशवासियों को गौरवान्वित करने वाली हैं”, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
घई (Subhash Ghai) ने याद किया कि 1947 में आजादी के समय भारत को गरीब देश माना जाता था, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. उन्होंने कहा, “पहले विदेशों में हमें गरीब देश के नागरिक के तौर पर देखा जाता था. आज हमें सम्मान मिलता है. लोग हमें उपभोक्ता नहीं, बल्कि उत्पादक के रूप में देखते हैं.”
Subhash Ghai ने मोदी सरकार को दी बधाई
उन्होंने इस प्रगति के लिए पीएम मोदी और उनकी सरकार को बधाई दी. उन्होंने बताया, “मोदी सरकार की उपलब्धियां सराहनीय हैं. देश अब सुरक्षित और ताकतवर है, और नागरिकों में आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि यह बदलाव न केवल बुनियादी ढांचे में हुआ है, बल्कि लोगों की सोच में भी आया है. ये देश के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.