Bharat Express

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेली होली और गाया फाग गीत, कहा-उत्सवों का आनंद बना रहे

 Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब हारमोनियम बजाते हुए फाग गीत गाया तो हर कोई देखता और सुनता ही रह गया.

shivraj-singh

शिवराज सिंह चौहान

Bhopal: देश भर में आज खूब धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई गुलाल लगाकार और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दे रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी होली पर फाग गीत गाते नजर आए. शिवराज सिंह चौहान अपने आवास पर होली खेल रहे थे.

हारमोनियम बजाते हुए जब गाया फाग गीत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब हारमोनियम बजाते हुए फाग गीत गाया तो हर कोई देखता और सुनता ही रह गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ होली खेलने वालों की काफी भीड़ थी. जब मुख्यमंत्री हारमोनियम बजाते हुए गा रहे थे वही एक युवक माइक पकड़े हुए खड़ा था.

मुख्यमंत्री ने होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है होली मस्ती का त्यौहार है  मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है उसी तरह मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जनता का जीवन भी रंगों से भर जाए.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की

इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की. मुख्यमंत्री जब होली की शुभकामना संदेश दे रहे थे तभी एक सवाल के जवाब में उन्होंने अभी कहा की आगामी साल में पड़ने वाली होली भी वह मुख्यमंत्री निवास में ही मनाएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं संदेश देते हुए यह भी कहा कि होली यानि उत्साह, उमंग और उल्लास.. होली यानि रंग, गुलाल, स्नेह और प्यार.. होली यानि खुशियों का त्योहार.. सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे. रंगोत्सव शुभ हो.

 

 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मनाई भुवनेश्वर में होली, कहा- देश नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा 

तमाम नेताओं ने देशवासियों  को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपा के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा तमाम  नेताएं ने प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है.

Also Read