Mirchi Baba Distribute Sarees
Mirchi Baba Distribute Sarees: मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे मिर्ची बाबा सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रचार-प्रसार के दौरान उन्हें साड़ी बांटते हुए देखा गया था. अब मिर्ची बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को समाजवादी पार्टी ने बुधनी से प्रत्याशी बनाया है. जनसंपर्क के दौरान मिर्ची बाबा को लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि एक संत आपके द्वार पहली बार आया है. वहीं, एक महिला को साड़ी देते हुए सपा प्रत्याशी कह रहे- ”लीजिए माता जी….आशीर्वाद दीजिए मुझे आप. मेरी बहन हैं.” वहीं, एक और महिला को साड़ी देते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि आपके द्वार पहली बार संत आया है.
यहां देखें वीडियो
वहीं एक और वीडियो में महिला को मिर्ची बाबा साड़ी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान महिला मना करती है. इस पर मिर्ची बाबा कहते हैं कि आप मेरी बहन हो. त्योहार के दिन भाई तो बहनों के लिए उपहार लाता ही है. क्या आप मुझे भाई नहीं मानती हैं. एक संत आपके द्वार आया है हाथ जोड़कर लीजिए. वहीं अब वायरल वीडियो को लेकर मिर्ची बाबा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं संविधान का पालन करने वाला व्यक्ति हूं. मैं कैसे इसका उल्लंघन कर सकता हूं.
यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं कई टीमें, भेजा गया खाना-पानी
मिर्ची बाबा की सफाई
उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार पर अगर भाई ने बहनों को मिठाई का डिब्बा और साड़ियां दीं तो क्या इससे संविधान का उल्लंघन हो गया. अगर ये अपराध है तो स्वामी वैराग्यानंद ऐसा रोज करेंगे. वहीं बुधनी के रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि वीडियो की जांच के लिए स्कॉड बनाई गई है. अगर ये आचार संहिता का उल्लंघन है तो मिर्ची बाबा पर कार्रवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस