Bharat Express

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को भेजा समन

MUDA Scam: कर्नाटक के बहुचर्चित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण में हुए घोटाले के मामले में आने वाले समय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Karnataka CM Siddaramaiah

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया.

MUDA Scam: कर्नाटक के बहुचर्चित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण में हुए घोटाले के मामले में आने वाले समय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण 6 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने सभी को अलग-अलग तारीख पर बुलाया है. इनसे बेंगलुरु स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी. ईडी जिन 6 कर्मचारियों और अधिकारियों को समन भेजा है उन्हें कुछ दस्तावेज लाने को भी कहा है.

धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

पिछले महीने ही मुख्यमंत्री सहित उनसे जुड़े कई अधिकारियों के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. कर्नाटक लोकायुक्त ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जिसे ईडी ने टेकओवर किया था. स्पेशल कोर्ट ने भी मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

क्या है आरोप?

आरोप है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को 2011 में कथित तौर पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से तमाम नियमों नको ताक पर रखकर 14 हाऊसिंग साईट दी थी. मैसूर में MUDA कार्यालय और कुछ अन्य जगहों पर 18 अक्टूबर को ईडी ने छापेमारी की थी. 3 अक्टूबर को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण घोटाला मामले में शिकायत दर्ज करने वालों में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा जांच के संबंध में सबूत देने और रेकॉर्ड पेश करने के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए थे.

स्नेहमयी कृष्णा की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पर्वती और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने ईडी में भी शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपने या अपने परिवार द्वारा किसी भी तरह के गलत काम से इनकार करते हुए कहा था कि विपक्ष उनसे डरा हुआ है और उन्होंने कहा था कि यह उनके खिलाफ पहला ऐसा राजनीतिक मामला है.

Also Read