Bharat Express

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ रुपये की रखी डिमांड

एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. मुकेश अंबानी को उनके ऑफिशियल ईमेल आईडी पर ये धमकी दी गई है.

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. मुकेश अंबानी को उनके ऑफिशियल ईमेल आईडी पर ये धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मुकेश अंबानी के आधिकारिक ईमेल पर ये धमकी भरा मेल 27 अक्टूबर को आया था. जिसके बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने गांवदेवी पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है.

मुकेश अंबानी को भेजा गया धमकी भरा ईमेल

अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बता दें कि धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि ” अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास इंडिया में बेस्ट शूटर्स हैं.”

मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस

धमकी भरा ईमेल आने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ईमेल के लिए जिस IP अड्रेस का इस्तेमाल किया गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- UNGA में इजरायल का भारत ने किया समर्थन, वोटिंग से खुद को रखा दूर, चर्चा के दौरान हमास पर करारा प्रहार

इससे पहले भी मुकेश अंबानी को मिल चुकी है धमकी

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले मुकेश अंबानी को इसी साल फरवरी में नागपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके एक व्यक्ति ने एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति हैं. जिसको लेकर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी रहती है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read