Bharat Express

महाशिवरात्रि पर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी के साथ सोमनाथ मंदिर में की पूजा, ट्रस्ट को दिया 1.51 करोड़ रु का दान

मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी ने मंदिर में पूजा की और अभिषेक किया. वहीं मंदिर के पुजारी ने उन्हें चंदन का लेप चढ़ाया. 

mukesh ambani

मुकेश अंबानी के साथ आकाश अंबानी

महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी मौजूद रहे. मुकेश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रु दान किए. सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन की तस्वीरें भी सामने आई हैं. मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी ने मंदिर में पूजा की और अभिषेक किया. वहीं मंदिर के पुजारी ने उन्हें चंदन का लेप चढ़ाया.

पिता-पुत्र ने श्रद्धा के साथ सोमनाथ महादेव का अर्चन-वंदन किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर मुकेश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को ₹1.51 करोड़ का दान दिया. वहीं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पी.के. लाहिड़ी और सचिव योगेंद्रभाई देसाई ने उनका स्वागत किया. बारह ज्योतिर्लिंगों में पहला सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बना रहा है विशेष संयोग, जानें इस दिन की कथा और खास उपाय

देशभर में महाशिवरात्रि की धूम

देश भर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई. सुबह से देश के विभिन्न राज्यों में स्थित मंदिरों के बाहर भगवान भोले के भक्तों का तांता लगा था. ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक किया. भक्‍तों ने भोलेनाथ पर बेलपत्र और जल चढ़ा कर उनकी आराधना की.

-भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read