मुख्तार अंसारी ने नहीं दी कोर्ट को सफाई
कई आपराधिक मामलों के चलते जेल में बंद मुख्तार अंसारी को आज गैंगस्टर मामले में अपनी सफाई देने के लिए अदालत में पेश होना था, लेकिन वो कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुए. उनकी गैरहाजिरी पर कोर्ट ने सख्त आदेश जारी कर दिया है.
1996 के गैंगस्टर मुकदमे में मुख्तार अंसारी और भीम सिंह अपने पक्ष में सफाई देने के लिए नहीं पहुंचे. मुख्तार अंसारी के पास कोर्ट में अपनी दलील देने के लिए आखिरी मौका था. उन्हें बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश होना था. जिसके बाद इस मामले पर बहस के लिए 14 नवंबर की तिथि तय की गई है
यह था पूरा मामला
आज से करीब 30 साल पहले 13 अगस्त 1991 को वाराणसी में अजय राय और मुख्तार अंसार के बीच खूनी जंग हुई थी. बताया जाता है कि, दोपहर करीब 1 बजे अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने घर के गेट पर खडे़ थे. इसी बीच उनके पास एक मारुती कार आकर रुकी. आरोपों के मुताबिक इस कार में मुख्तार अंसारी और उनके गैंग के लोग मौजूद थे. मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि, उन्होंनेे अपने साथियों के साथ मिलकर अवधेश राय और उनके भाई के ऊपर अंधाधुध फायरिंग शुरु कर दी. इस घटना में अवधेश राय की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इसी मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह के खिलाफ वाराणासी कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. तब से वाराणसी की जिला अदालत में यह मामाला विचाराधीन है.
ये भी पढ़े:-
बांदा जेल से देनी थी मामले पर सफाई
यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मामले की सफाई देनी थी. लेकिन वो कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए जिसके बाद इस मामले पर जिला जज की बेंच 14 नवंबर को बहस करेगी.
-भारत एक्सप्रेस