Bharat Express

बांदा से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तक 420 किमी का रूट प्लान तैयार, कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Mukhtar Ansari Post Mortem: मुख्तार अंसारी के शव का बांदा के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मोहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

06_03_2024-mukhtar_ansari_23668189_4182142

Mukhtar Ansari Post Mortem Route plan: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आज (29 मार्च) को उनके शव का पोस्टमॉर्टम होना है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के बांदा से लेकर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तक 420 किलोमीटर की रूट प्लान तैयार किया गया है. मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक से पहले पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मोहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

बांदा जेल से गाजीपुर तक का रूट प्लान

सबसे पहले बांदा से फतेहपुर जनपद में शव वाहन की एंट्री होगी. फतेहपुर से कौशांबी के रास्ते कोखराज हंडिया बाईपास से प्रयागराज की सीमा में एंट्री होगी. फिर, शव वाहन कोखराज हंडिया बाईपास होते हुए भदोही की सीमा में प्रवेश करेगा. भदोही से वाराणसी की सीमा में प्रवेश करते हुए गाजीपुर में एंट्री होगी.

लखनऊ से 3 और बांदा से 2 डॉक्टर रहेंगे मौजूद

जानकारी के मुताबिक, कुछ ही देर में 5 डॉक्टरों का पैनल बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाला है. इसके अलावा मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाला है. मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के दौरान तीन डॉक्टरों की टीम लखनऊ और दो डॉक्टर बांदा से मौजूद रहेंगे. मुख्तार अंसारी की मौत मजिस्ट्रेट जांच का आदेश भी दिया गया है. जिसमें तीन लोग शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग, परिवार के लिए कही यह बात

यह भी पढ़ें: 5 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम, होगी वीडियोग्राफी; इस जगह किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने क्या कहा

मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, “मीडिया के माध्यम से सूचना मिली. प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी. 18 मार्च से ही उनकी (मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी. बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था. कोई इलाज नहीं दिया गया. ”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read