मुलायम सिंह यादव के समधी और बीजेपी नेता हरिओम यादव
Mainpuri Bypolls: मुलायम सिंह यादव के समधी और बीजेपी नेता हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी परिवार पर हमला बोला है. हरिओम यादव ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypolls) में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को शकुनि कहा तो वहीं शिवपाल सिंह यादव पर भी तंज कसा.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुलायम के समधी हरिओम यादव इन दिनों सैफई परिवार से खफा हैं. मुलायम के सियासी गढ़ मैनपुरी (Mainpuri Bypolls) में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के लिए वोट मांगने पहुंचे हरिओम ने कहा कि रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव को अपने गिरफ्त में रखा है. उन्होंने कहा कि रामगोपाल के रहते सपा का भला नहीं होगा. बीजेपी नेता हरिओम यादव ने कहा कि रामगोपाल यादव शकुनि हैं.
शिवपाल के बहाने तंज
वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर तंज करते हुए कहा कि कहा चुनाव के बाद फिर शिवपाल को धोखा मिलेगा. चाचा शिवपाल सिंह यादव भतीजे और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से नाराज होकर खुद की पार्टी बना ली है. हालांकि मैनपुरी में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को अपना समर्थन दिया है.
डिंपल के लिए प्रचार रहे है शिवपाल
मैनपुरी मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत है और इसे बचाना समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती है. इसीलिए अखिलेश और डिंपल खुद शिवपाल के घर गए थे और उनका समर्थन मांगा था. जिसके बाद शिवपाल डिंपल के प्रचार में जुट गए हैं और वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Mainpuri Bypolls: दिलचस्प हुई मैनपुरी की चुनावी जंग, भतीजे अखिलेश से बोले चाचा शिवपाल- मुझ पर भरोसा करो, निराश नहीं करुंगा
पत्नी डिंपल के लिए प्रचार में जुटे अखिलेश
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद लोगों को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को अखिलेश यादव ने सपा के जिला कार्यालय पर सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. अखिलेश ने कहा कि ये चुनाव तब हो रहा है, जब नेताजी हमारे बीच में नहीं है. ये पहला चुनाव है, जब नेताजी वोट नही मांग रह हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि उनके समर्थन में एक-एक वोट डालकर चुनाव जिताएं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.