
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक महिला शिक्षिका को एक 16 वर्षीय छात्र के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप में POCSO (बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षिका पर नाबालिग छात्र को मानसिक रूप से प्रभावित कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप है.
इस मामले में पीड़ित छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस अपराध में आरोपी की मदद करने वाली एक अन्य शिक्षिका फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
मुंबई पुलिस ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और फरार सह-आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.