कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान (Salman Khan Threatening) को मारने की धमकी वाला एक मैसेज भेजा गया था. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मैसेज की की जांच कर आरोपी का पता लगाया हैै. आरोपी कर्नाटक का बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया है.
तो सलमान का भी बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र होगा
ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में कहा गया था कि इस संदेश को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और अगर सलमान लॉरेंस के साथ झगड़ा खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें मामले को निपटाने के लिए पांच करोड़ रुपये देने होंगे. संदेश में आगे कहा गया था कि अगर सलमान ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनका भी वही हश्र होगा जो राजनेता बाबा सिद्दीकी का हुआ.
इससे पहले शख्स ने मांगे थे 5 करोड़
तीन सप्ताह में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें अलग-अलग लोगों ने बॉलीवुड सुपरस्टार को धमकी देते हुए उनसे ‘सुरक्षा’ के बदले पैसे मांगे हैं. इससे पहले, सलमान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को एनसीआर क्षेत्र (Delhi-NCR) के नोएडा से पकड़ा गया था. उससे पहले, झारखंड के एक व्यक्ति ने सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजे थे. बाद में माफी भी मांगी थी. इससे पहले इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह का सदस्य बताया था और मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी.
बाबा सिद्दीकी की गोली मार की गई हत्या
एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह गोलीबारी उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास स्थित कार्यालय के बाहर हुई थी. सलमान और बाबा सिद्दीकी घनिष्ठ मित्र थे. बाबा उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे, जहां सलमान रहते हैं. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों को भारत की मनोरंजन राजधानी के हाई प्रोफाइल आयोजनों में से एक माना जाता था.
-भारत एक्सप्रेस