आदिपुरुष
Adipurush Row: फिल्म आदिपुरुष में सनातन धर्म के अपमान का आरोप लग रहा है और इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन अब तेज हो गया है. इस प्रदर्शन में हिंदुओं के साथ ही अब मुस्लिम भी उतर आए हैं और फिल्म को बैन करने और निर्देशक के साथ ही लेखक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर भी दी है. इस सम्बंध में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े मुस्लिम नेताओं ने यूपी की राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है और फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है.
आदिपुरुष फिल्म के विरोध में सोमवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन के हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम चौधरी और कार्यकर्ताओं ने डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला, निर्देशक ओम राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. फहीम सिद्दीकी ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म ने सनातन धर्म का अपमान किया है. आक्रोशित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. बवाल बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया और कार्यवाई का भरोसा भी दिया.
ये भी पढ़ें- भक्ति और शक्ति के प्रतीक हनुमान जी को ‘एंग्री बर्ड’ बना दिया- ‘आदिपुरुष’ पर भड़के भूपेश बघेल
प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम पदाधिकारियों ने कहा कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर बनी आदिपुरुष फिल्म में प्रभु श्रीराम का रोल कर रहे कलाकारों के संवाद बिल्कुल भी अच्छे ढंग से नहीं बोले गए हैं. वहीं बजरंगबली का रोल कर रहे कलाकार के मुख से निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग किया गया है. इस फिल्म के संवाद से लेकर कुछ चित्रण, पोशाक बेहद गलत और अमर्यादित है, जिससे सनातन धर्म को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
लेखक-निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
फहीम सिद्दीकी ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाई गई है. फिल्म के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इसी के साथ तत्काल लेखक और निर्देशक पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि किसान यूनियन के पदाधिकारियों के ज्ञापन दिया है. साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.