Nagaland Landslide
Nagaland Landslide: बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में आजकल लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. इसके लिए कई जगहों पर लोगों को सोच-समझकर जाने की सलाह दी जाती है. इस बीच नागालैंड से एक दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है. राज्य के नेशनल हाइवे 29 के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई. इस घटना में कार के ऊपर एक बड़ी चट्टान आकर गिर गई. बताया गया कि इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं, तीन अन्य जख्मी हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब यह घटना हुई तो बारिश हो रही थी और पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रही सड़क पर ट्रैफिक जाम के कारण गाड़ियां खड़ी थीं.
Nagaland Landslide: गाड़ी में लगे कैमरे ने रिकॉर्ड की दर्दनाक घटना का वीडियो
नागालैंड के नेशलन हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड की दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना चुमौकेदिमा जिले की बताई जा रही है. वीडियो के बारे में बताया गया कि यह गाड़ी में लगे डैश कैम(कैमरा) में रिकॉर्ड हो गया था, जो अब वायरल हो गया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेशनल हाइवे पर बारिश हो रही है और ट्रैफिक के कारण गाड़ियां सड़क पर खड़ी हैं. तभी अचानच लैंडस्लाइड की घटना होती है और कुछ बड़े पत्थर सड़क पर खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर जाते हैं.
Two people died and three others were injured after a massive rock tumbled down and crushed their cars on a National Highway in Nagaland’s Chumoukedima district. @nitin_gadkari @MORTHIndia @NHAI_Official @Neiphiu_Rio @CmoNagaland pic.twitter.com/oU3BySiUpb
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) July 5, 2023
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने वाली गाड़ी पर एक बड़ा सा पत्थर आकर गिर जाता है और उसे चकनाचूर कर देता है. इतना ही नहीं वह पत्थर आगे जाकर एक अन्य गाड़ी को भी अपने लपेटे में ले लेता है. वहीं, दूसरा पत्थर पहाड़ से गिरता है और एक तीसरी गाड़ी को अपना निशाना बना लेता है.
बताया गया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक की तो मौके पर ही हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए गए. पत्थर के टकराव के बाद गाड़ियां पिचक सी गईं.
ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती आज, जानिए LJP के संस्थापक कैसे कहलाए राजनीति के ‘मौसम विज्ञानी’
दिल दहला देने वाली घटना
वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक ने लिखा है,”दिल दहला देने वाली घटना. सच है कि मौत कभी भी किसी भी रूप में आ सकती है. क्या पता था कार सवारों को कि इस तरह की घटना का भी सामना होगा… दुखद.” एक अन्य ने लिखा है है बहुत ही भयानक घटना.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.