Bharat Express

Maharashtra: NCP विधायक सरोज अहिरे अपने बच्चे के साथ विधानसभा पहुंचीं, बोलीं- बच्चा के साथ-साथ लोगों के सवाल भी जरूरी

Maharashtra Assembly: अपने तीन महीने के बच्चे को गोद में लेकर विधानसभा पहुंची विधायक सरोज ने कहा कि मैं अब मां बन गई हूं इसलिए मैं यहां अपने मतदाताओं के सवालों का जवाब लेने आई हूं.

Maharashtra

महाराष्ट्र के नागपुर से एनसीपी विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे

Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर से एनसीपी विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे अपने नवजात बच्चे के साथ विधानसभा पहुंची और सदन की कार्यवाही में भीग लीं. हालांकि अब ये चर्चा का विषय बन गई है. इस दौरान उनके पति और सास भी उनके साथ थी. जैसे ही विधायक सरोज अपने बच्चे को हाथों में थामे सदन परिसर में घुसी, सभी की नजरें उन्हीं पर थम गई.

दरअसल, सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने सभी को चौंका दिया. एनसीपी विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की है. महिला विधायक अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची और सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया. सरोज बीते 30 सिंतबर को ही मां बनी थीं.

बच्चे को रोजना सदन लाना चाहूंगी- सरोज

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अब एक मां हूं, लेकिन मैं अपने मतदाताओं के सवालों के जवाब लेने विधानसभा आई हूं. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चे को रोजाना सदन में लाना चाहूंगी, जिससे वो काम के साथ-साथ अपने बच्चे का भी ख्याल रख सकें.

ये भी पढ़ें : Viral: दो बीवियों के चक्कर में पिट गया सिपाही! खुलेआम महिला ने जड़े थप्पड़, लोग बनाने लगे वीडियो

विधानसभा में नहीं है फीडिंग रुम की सुविधा

एनसीपी एमएलए सरोज बाबूलाल अहिरे ने कहा कि सदन परिसर में महिला विधायकों के लिए कोई फीडिंग रुम या क्रैच की सुविधा नहीं है. मुझे लगता है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि सरोज साल 2019 में विधायक चुनी गई थी. उसके बाद फरवरी 2021 में उनकी शादी हो गई थी.

ये भी पढ़ें : Viral: ‘भगवान’ से शादी करने वाली पूजा सिंह का दिखा अलग अंदाज, Photos हुईं वायरल

गौरतलब है कि आज से महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी और महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read