Bharat Express

Maharashtra News: बारामती में आयोजित हुआ ‘नमो रोजगार मेला’, कार्यक्रम में शामिल हुए शरद पवार, एकनाथ शिंदे बोले…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार शनिवार को बारामती में ‘नमो रोजगार मेला 2024’ का आयोजन किया गया.

Sharad Pawar

नमो रोजगार मेला में शामिल हुए शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार शनिवार को बारामती में ‘नमो रोजगार मेला 2024’ का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ शामिल हुए. बारामती शरद पवार का गढ़ माना जाता है.

लिस्ट में शामिल नहीं था शरद पवार का नाम

बता दें कि शरद पवार का नाम इस रोजगार मेले के लिए आमंत्रित व्यक्तियों की सूची में शुरू में शामिल नहीं था, लेकिन इसमें राकांपा (NCP) संस्थापक शरद पवार की मौजूदगी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. शरद पवार ने इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार को अपने आवास पर भोजन के लिए आमांत्रित किया.

भोजन के निमंत्रण को सीएम ने किया अस्वीकार

सीएम एकनाथ शिंदे और फडणवीस ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर भोजन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जबकि अजित पवार जाएंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को विधानमंडल सत्र की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा था, ”हमारा (शनिवार को) व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि बारामती कार्यक्रम के बाद हमें अहमदाबाद जाना है. मैंने उनसे (शरद पवार) कहा कि अगली बार बारामती दौरे पर मैं उनसे मिलने आऊंगा.”

निमंत्रण मिलने और उसे अस्वीकार किए जाने को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘यदि कोई आपके घर के करीब आता है, तो आप उसे आमंत्रित करने के लिए बाध्य हैं.”

यह भी पढ़ें- UP News: पेपर लीक मामले में सीएम योगी का बड़ा फैसला, RO/ARO परीक्षा रद्द, STF करेगी जांच

शरद पवार को विपक्षी दलों के हंगामे के बाद रोजगार मेले के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया था क्योंकि उन्होंने 1960 के दशक से सांसद या विधायक के रूप में बारामती का प्रतिनिधित्व किया है. वह वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं. नमो रोजगार मेला 2024 में भाग लेने वाले अन्य लोगों में राज्य के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, उदय सामंत के अलावा बारामती से लोकसभा सदस्य और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले शामिल थीं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read