Bharat Express

PM Swearing in Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी की वायरल हुई ये खास तस्वीर, जानें यूपी के इस चित्रकार ने कैसे बनाई?

चित्रकार जुहेब खान ने कहा, नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए मैंने उनका 8 फीट का चित्र तैयार किया है.

Narendra Modi special picture of went viral

फोटो-IANS

Narendra Modi’s oath-taking ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी पुरी हो चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पटना में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया है तो वहीं उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी के एक प्रशंसक चित्रकार ने उनकी तस्वीर उकेर कर खूब प्रशंसा बटोरी है. तो वहीं ये तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसे किसी कलर से नहीं बल्कि कोयले से बनाया गया है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं, इसको लेकर हर कोई खुश है और चारो ओर जश्न का माहौल है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के चित्रकार जुहेब खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कोयले से पीएम मोदी की 8 फीट की तस्वीर को दीवार पर उकेर दिया है. उनको कोयले से चित्रों को बनाने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है. जुहेब कहते हैं कि इस तस्वीर के जरिए मैने मोदी को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-PM Swearing in Ceremony: “मोदी के साथ लोगों ने किया विश्वासघात…”, अयोध्या में भाजपा के हारने पर बोले स्वामी रामभद्राचार्य

दीवारों पर उकेरते हैं समसामयिक घटनाएं

मोदी की तस्वीर बनाने वाले चित्रकार जुहेब खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अक्सर देश में होने वाली समसामयिक घटनाओं को कोयले से अपनी तस्‍वीर के जरिए दीवारों पर उतारता हूं. आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उन्‍हें बधाई देने के लिए मैंने कोयले से उनका 8 फीट का चित्र तैयार किया है.

सभी को साथ लेकर चलें

जुहेब खान ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि मैं आशा करता हूं कि पीएम मोदी अपने नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ सभी जाति, धर्मों और समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे, ताकि यह देश प्रगति कर सके.

शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी. भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी और ‘सागर’ मिशन को दी जा रही प्राथमिकता के तहत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को समारोह में बुलाया गया है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं. सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest