Bharat Express

नवीन पटनायक नौवीं बार BJD अध्यक्ष चुने गए: ओडिशा में पार्टी की मजबूती का प्रतीक

नवीन पटनायक 9वीं बार BJD अध्यक्ष चुने गए. संखा भवन में सर्वसम्मति से मुहर. 1997 से नेतृत्व, ओडिशा में पार्टी की मजबूती का आधार. भविष्य की रणनीति पर चर्चा.

Naveen Patnaik
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के संस्थापक नवीन पटनायक को लगातार नौवीं बार पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. भुवनेश्वर में संखा भवन में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई. 1997 से BJD की कमान संभाल रहे पटनायक का यह चयन उनकी नेतृत्व क्षमता और पार्टी के प्रति समर्पण को दर्शाता है. इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने उनके अनुभव को ओडिशा में BJD की मजबूती का आधार बताया.

BJD की सफलता का आधार

नवीन पटनायक ने अपने नेतृत्व में BJD को ओडिशा की राजनीति में एक मजबूत ताकत बनाया है. उनके कार्यकाल में पार्टी ने कई विधानसभा और स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की. 2000 से 2024 तक उन्होंने लगातार पांच बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी. पार्टी नेताओं का कहना है कि नवीन की जन-केंद्रित नीतियों और विकास कार्यों ने BJD को जनता के बीच लोकप्रिय बनाया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने सामाजिक कल्याण योजनाओं और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया.

आगे की रणनीति पर चर्चा

राज्य परिषद की बैठक में पार्टी नेताओं ने भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की. नवीन पटनायक ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि BJD का लक्ष्य ओडिशा के लोगों की सेवा करना और राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है. यह चयन BJD के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को और सुदृढ़ करेगा.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा: पिंकसिटी जयपुर आएंगे जेडी वेंस, ताजमहल और बिजनेस समिट में भी करेंगे शिरकत

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read