Bharat Express DD Free Dish

नक्सल मुक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक सफलता, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 31 नक्सलियों का खात्मा

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. 21 दिनों का ऑपरेशन, कोई हताहत नहीं. अमित शाह ने जवानों को बधाई दी, 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का संकल्प.

Amit-Shah

Naxal Free Bharat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 14 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि भारत के सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में शानदार सफलता हासिल की है.

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया. यह ऑपरेशन नक्सल मुक्त भारत (Naxal Free Bharat) के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

कुर्रगुट्टालू पहाड़ कभी नक्सलवाद का गढ़ हुआ करता था, जहां लाल आतंक का राज था. यह स्थान PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC और CRC जैसी प्रमुख नक्सल संगठनों का एकीकृत मुख्यालय (Unified Headquarter) था. यहां नक्सलियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रणनीति तैयार की जाती थी और हथियारों का निर्माण भी किया जाता था. लेकिन अब इस पहाड़ पर भारत का तिरंगा गर्व से लहरा रहा है, जो सुरक्षा बलों की वीरता और समर्पण का प्रतीक है.

21 दिनों में पूरा किया गया अभियान

इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसे केवल 21 दिनों में पूरा कर लिया गया. खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र की चुनौतियों के बावजूद, हमारे सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस का परिचय दिया. इस ऑपरेशन में CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), STF (विशेष कार्य बल) और DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों ने हिस्सा लिया. गृह मंत्री ने इस बात पर विशेष प्रसन्नता जताई कि इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक भी हताहत नहीं हुआ, जो उनकी कुशल रणनीति और प्रशिक्षण का प्रमाण है.

अमित शाह ने सुरक्षा बलों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि हमारे जवानों ने अपनी वीरता और शौर्य से नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया. पूरे देश को आप पर नाज है.” उन्होंने जवानों को बधाई दी और इस सफलता को देश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया.

नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. अमित शाह ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि 31 मार्च 2026 तक भारत को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा. यह संकल्प न केवल सुरक्षा बलों की ताकत को दर्शाता है, बल्कि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को भी प्रदर्शित करता है.

इस ऑपरेशन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भी एक नई उम्मीद जगाई है. यह सफलता नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगी और देश को शांति और सुरक्षा की दिशा में आगे ले जाएगी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच मोदी सरकार चीनी कंपनियों के FDI और ज्वॉइंट वेंचर्स की करेगी कड़ी जांच

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read