Bharat Express

वंदे भारत और शताब्दी जैसा फील, 30 मिनट में पूरा होगा 23KM का सफर, देखें, मेरठ मेट्रो की तस्वीरें

मेरठ में 23 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर पर 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं.

Meerut Metro

मेरठ मेट्रो. (फोटो @officialncrtc)

मेरठ मेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा है. 2025 तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. इसी बीच शनिवार (7 सितंबर) को मेट्रो के 5 सेट दुहाई डिपो पहुंचे. जहां पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इनका अनावरण किया. मेट्रो कोच की डिजाइन वंदे भारत और शताब्दी को भी मात दे रही है. मेट्रो ट्रेन में नमो भारत ट्रेन की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

Meerut Metro

एमडी शलभ गोयल ने मेरठ में चल रही मेट्रो परियोजना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मेरठ में 23 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर पर 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. 23 किलोमीटर के लंबे इस रूट पर 18 किलोमीटर एलिवेटेड और पांच किलोमीटर भूमिगत ट्रैक बिछाया जा रहा है.

Meerut Metro

शलभ गोयल ने आगे बताया कि मेरठ मेट्रो ट्रेन में विशेष रूप से बीमार, वृद्ध और दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से, मेट्रो में पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन डिवाइस सिस्टम, पुश बटन, अग्निशामक यंत्र, अलार्म और टॉक-बैक सिस्टम जैसे उपकरण लगाए जा रहे हैं.

Meerut Metro

उन्होंने कहा कि मेरठ मेट्रो परियोजना और आरआरटीएस परियोजना पर तेजी के साथ काम चल रहा है. 2025 तक सरायं काले खां से मेरठ तक नमो भारत ट्रेनों का भी संचालन शुरू हो जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read