Bharat Express

नर्मदा नदी के टापू पर फंसे चार मछुआरे, NDRF की टीम ने 13 घंटे लगातार अभियान चलाकर सभी को निकाला सुरक्षित

जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक टापू पर फंसे चार लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया.

नर्मदा नदी में फंसे चार मछुआरे

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक टापू पर फंसे चार लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. भेड़ाघाट पुलिस थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जबलपुर शहर के गढ़पुरवा के रहने वाले चारों लोग रविवार को दोपहर में मछली पकड़ने के लिए नर्मदा नदी में एक टापू पर पहुंचे थे.

मछली पकड़ने गए थे मछुआरे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे चारों व्यक्ति टापू पर फंस गए. उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को रात में एक ड्रोन के जरिए भोजन और लाइफ जैकेट मुहैया करायी गयीं. खान ने कहा कि बचाव अभियान रविवार शाम करीब पांच बजे शुरू किया गया और सोमवार सुबह साढ़े छह बजे समाप्त हुआ.

जलस्तर बढ़ने से बीच में फंसे

उन्होंने बताया कि संतोष केवट, मनीष केवट, शुभम केवट और अमित केवट धुआंधार झरने के पास स्थित टापू पर मछली पकड़ने गए थे और खाना खा रहे थे तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया जिससे वे द्वीप पर फंस गए. अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जल्द ही होम गार्ड और स्थानीय पुलिस की मदद से बचाव अभियान शुरू किया लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण बचाव नौका टापू तक पहुंचने में असमर्थ थी.

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उज्जैन में दर्ज कराई गई तीसरी FIR, पढ़ें, क्या है पूरा मामला ?

एनडीआरएफ ने चलाया अभियान

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम सोमवार तड़के घटनास्थल पर पहुंची और जैसे ही पानी का स्तर कम हुआ उन्हें रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद से बचाया गया. एक अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर इकाई को अलर्ट करके द्वीप पर फंसे लोगों को हवाई मार्ग से निकालने की भी योजना बनायी गयी थी, लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि एनडीआरएफ टीम ने उन्हें सफलतापूर्वक बचा लिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read