Bharat Express

G20 के चीफ कॉर्डिनेटर बोले- इस साल 2 करोड़ सैलानियों के कश्मीर आने की उम्मीद

जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में करीब 2 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

g20 summit

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में तीन दिवसीय कार्यकारी समूह की बैठक के लिए सबसे बड़ी संख्या में जी20 प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है, हालांकि कुछ देश लॉजिस्टिक कारणों से नहीं आ रहे हैं.

जी20 बैठक के एसकेआईसीसी स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए, पर्यटन सचिव ने कहा, हमें खुशी है कि प्रतिनिधियों की एक बड़ी संख्या होगी, भले ही इसके लिए कार्यक्रम में कुछ बदलाव की आवश्यकता हो. सिंगापुर सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है. जी20 के समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, हमने अब तक 118 से अधिक बैठकें पूरी की हैं.

वहीं जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में करीब 2 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है. श्रृंगला ने कहा कि आइडिया जम्मू-कश्मीर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का है. टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के पहले दिन हर्षवर्धन श्रृंगला ने ये बातें कहीं.

बता दें कि श्रीनगर में अधिकांश प्रतिनिधि ताज विवांता और ललित ग्रैंड पैलेस में रहेंगे. बैठक शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर के कलाकार प्रतिनिधियों के लिए प्रस्तुति देंगे. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में पर्यटन से जुड़े सभी प्रासंगिक विषयों को शामिल किया गया है. अधिकारी ने कहा, बैठक का लक्ष्य जम्मू और कश्मीर की संस्कृति, विरासत और पर्यटन को बढ़ावा देना और पुनर्जीवित करना है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest