Bharat Express

NEET UG -2024: पेपर लीक विवाद के बीच नीट-यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित

नीट यूजी काउंसलिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज यानी 06 जुलाई से शुरू होने वाली थी.

NEET Paper Leak Case

विरोध प्रदर्शन करते अभ्यर्थी (फोटो-सोशल मीडिया)

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक, स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, NEET-UG काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. काउंसलिंग आज यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी.

बता दें कि नीट यूजी के कथित पेपर लीक का आरोप लगातार कई दिनों से अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है, जहां सुनवाई जारी है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (NEET-UG) को स्थगित कर दिया है. इसको लेकर शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Hathras Stampede: SIT ने हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी! क्या वाकई सही है ये खबर? जानें क्या कहा एडीजी जोन आगरा ने

गौरतलब है कि काउंसलिंग को उस वक्त स्थगित किया गया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने आज से शुरू होने वाली नीट-यूजी काउंसलिंग में देरी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि यह कोई “खुली और बंद” प्रक्रिया नहीं है.

एडमिशन के लिए होने वाली थी काउंसलिंग

बता दें कि परीक्षा के बाद से ही नीट यूजी की परीक्षा पर विवादों का साया मंडराने लगा था. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक को लेकर पहले से ही सवाल खड़े कर दिए थे और जब रिजल्ट सामने आया तो अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ गया क्योंकि एक ही सेंटर पर कई छात्रों के टॉप करने की खबर सामने आई. इसके बाद बड़ी संख्या में टॉपर्स और ग्रेस मार्क्स के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए एनटीए को 1,563 उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन करने के लिए कहा था. इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि काउंसलिंग जारी रहेगी. इसे नहीं रोका जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read