भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़.
Neha Singh Rathod taunt on Ravi Kishan: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 मार्च को 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इस लिस्ट में यूपी की सबसे अधिक 51 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन को एक बार फिर यूपी के गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में रवि किशन को एक बार फिर टिकट मिलने पर भोजपुरी गायिका नेहा राठौड़ ने तंज कसा है.
भोजपुरी गायिका ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि गोरखपुर की महिलाएं सावधान रहें, भैया जी भाजपा की टिकट पर फिर से मैदान में आ चुके हैं. नेहा ने यह तंज रवि किशन के गाने तोहार लहंगा को लेकर किया है. वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के दूसरे बड़े स्टार्स मनेाज तिवारी, दिनेश यादव और पवन सिंह को लेकर भी निशाना साधा है.
पवन सिंह आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से कर चुके इंकार
हालांकि पवन सिंह ने 3 मार्च को आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. ऐसे में नेहा ने उन पर भी तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भोजपुरी के ये चारों खंभे अगर भाजपा के सांसद बन जाते तो महिलाओं का कितना कल्याण कर सकते थे! बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर सकते थे. इतना ही नहीं नेहा सिंह ने पवन सिंह के बंगाली लड़कियों को लेकर गाए भोजपुरी गीतों को लेकर भी निशाना साधा है. बता दें कि इससे पहले भी यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा सिंह ने बीजेपी को लेकर यूपी में का बा गीत गाया था जो कि काफी चर्चा में रहा था.
ये भी पढ़ेंः भाजपा के एक और दिग्गज नेता का चुनावी राजनीति से मोहभंग, जानें क्यों पीछे हटे गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.