Bharat Express

UP News: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का नया ठिकाना…जेल की बैरक नंबर 21, सपा नेताओं को नहीं दी गई मिलने की इजाजत

Azam Khan Son:अब्दुल्ला आजम ने खुद से मिलने के लिए जेल प्रशासन को दस लोगों के नाम की एक सूची दी है. हालांकि इसमें हरदोई के किसी सपा नेता का नाम नहीं है.

abdullah azam

आजम खान व अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)

Abdullah Azam In Jail: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल की बैरक नम्बर 21 में रखा गया है. सोमवार को अब्दुल्ला से मिलने के लिए मौसा-मौसी पहुंचे थे. इस दौरान सभी के चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था. बता दें कि रविवार की सुबह ही रामपुर (Rampur) की जेल से हरदोई जिला कारागार में अब्दुल्ला आजम को शिफ्ट किया गया है तो वहीं उनके पिता आजम खान को एक बार फिर से सीतापुर की जेल में भेजा गया है.

वहीं खबर सामने आ रही है कि अब्दुल्ला आजम ने खुद से मिलने के लिए जेल प्रशासन को दस लोगों के नाम की एक सूची दी है. फिलहाल जो सूची अब्दुल्ला आजम ने दी है, उसमें हरदोई के किसी सपा नेता का नाम नहीं फिलहाल शामिल नहीं है. तो वहीं बताया जा रहा है कि कुछ सपा नेता अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन जेल प्रशासन ने मिलने से रोक दिया था. इस पर सपा नेता मायूस होकर लौट गए थे तो वहीं जिला कारागार  प्रभारी अधीक्षक ने अब्दुल्ला की मौसी और मौसा को उनसे मिलने की अनुमति दे दी थी. बता दें कि आजम खान की ससुराल हरदोई के बिलग्राम कस्बे में ही है. इसलिए जब हरदोई की जेल में अब्दुल्ला आजम को शिफ्ट किया गया तो माना जा रहा था कि बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार अब्दुल्ला से मिलने के लिए पहुंच सकते हैं. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच अब्दुल्ला को रखा गया है और बहुत अधिक लोगों से मुलाकात के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- “आजम खान के परिवार को प्रताड़ित करने का चल रहा कुचक्र”, अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किए जाने पर अखिलेश ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

सुबह 5 बजे निकाला गया था रामपुर जेल से

बता दें कि रविवार की सुबह 5 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच आजम खान के साथ ही अब्दुला आजम को रामपुर जिला कारागार से निकाला गया था और जहां अब्दुल्ला को हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया तो वहीं उनके पिता को सीतापुर की जेल में रखा गया है. हालांकि इस दौरान पत्रकारों ने जब अब्दुल्ला आजम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. आजम खान ने अपने एनकाउंटर को लेकर आशंका जताई, जिसको लेकर यूपी की सियासत गरम चल रही है.

इस मामले में हुई है पूरे परिवार को सजा

मालूम हो कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है. सजा के बाद तीनों को रामपुर जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में तीनों को अलग-अलग रखा गया है. अब्दुल्ला आजम को हरदोई, आजम खान को सीतापुर जेल में तो वहीं तंजीन फातिमा को रामपुर जेल में ही रखा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read