
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ‘यूएस डंकी रूट’ मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में दो अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद की गई.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ सन्नी डॉंकर, निवासी धर्मशाला, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) और शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी, निवासी रूपनगर (पंजाब) एवं वर्तमान में पीरागढ़ी, नई दिल्ली में रह रहे हैं, के रूप में हुई है. ये दोनों आरोपी पहले से गिरफ्तार किए गए गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं.
गगनदीप को इस साल फरवरी में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए एक पीड़ित की शिकायत पर मार्च में गिरफ्तार किया गया था. NIA ने 27 जून को केस RC-04/2025/NIA/DLI में गगनदीप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. गगनदीप, जो कि नई दिल्ली के तिलक नगर का निवासी है, पीड़ितों को वैध वीज़ा के नाम पर करीब 45 लाख रुपये लेकर अमेरिका भेजने का झांसा देता था. बाद में उन्हें स्पेन, एल-साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मेक्सिको होते हुए अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचाया जाता था.
अब तक की जांच में पता चला है कि गगनदीप ने इस तरीके से 100 से अधिक लोगों को अमेरिका में अवैध रूप से भेजा है.
सन्नी, गगनदीप का मुख्य सहयोगी था और यात्राओं को संचालित करने में अहम भूमिका निभाता था. यात्राओं के दौरान डॉंकर और एजेंट्स द्वारा पीड़ितों का शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया जाता था.
वहीं, शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी एक महत्वपूर्ण हवाला ऑपरेटर था, जो लैटिन अमेरिका में मौजूद डंकरों को पैसे ट्रांसफर करने का काम करता था. गगनदीप, पीड़ितों से वसूले गए पैसे शुभम के जरिए डॉंकरों तक पहुंचाता था.
NIA ने 13 मार्च 2025 को यह केस पंजाब पुलिस से अपने हाथ में लिया था और अब तक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. जांच एजेंसी इस पूरे रैकेट और साजिश के पीछे के अन्य लोगों और नेटवर्क को भी उजागर करने में जुटी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.