Bharat Express

पश्चिम बंगाल में छापेमारी करने पहुंची NIA की टीम पर हमला, भीड़ के विरोध के बीच विस्फोट मामले में 2 प्रमुख साजिशकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगालम में पिछले दिनों ईडी पर हुए हमले के बाद अब जांच एजेंसी NIA पर हमला हुआ है. एनआईए की टीम पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर विस्फोट मामले की जांच करने पहुंची थी.

Attack on NIA

एनआईए टीम पर हमला

पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों ईडी पर हुए हमले के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर हमला हुआ है. एनआईए की टीम भूपतिनगर विस्फोट मामले की जांच करने पहुंची थी, तभी टीम पर हमला किया गया. जिसमें एनआईए की गाड़ी के शीशे और खिड़कियां तोड़ दिए गए. घटना के बाद भी एनआईए टीम ने हिम्मत दिखाते हुए विस्फोट मामले में 2 प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

इस दौरान राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एनआईए की टीम को अनियंत्रित भीड़ से जूझना पड़ा. हालांकि, विरोध के बीच बलाई चरण मैती और मनोब्रत जाना दोनों को आतंक फैलाने के लिए बम बनाने और विस्फोट करने की साजिश रचने के जुर्म में धर दबोचा.

NIA की टीम पर हमला

मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में हुए विस्फोट की जांच करने के लिए पहुंची थी. तभी विस्फोट से जुड़े एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए लाया जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एनआईए टीम की गाड़ी के शीशे टूट गए और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

‘मामले की जांच की जाएगी’

हमले को लेकर NIA ने दावा किया है कि उनपर विस्फोट से जुड़े संदिग्ध से पूछताछ के दौरान हमला किया गया. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले के बाद पुलिस सुरक्षा दिए जाने से पहले एनआईए से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अगर लिखित शिकायत मिलती है, तो फिर इस मामले की जांच की जाएगी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम शनिवार को सुबह-सुबह वहां गई थी, जब उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और उन पर कथित तौर पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें- कनाडा के चुनावों में भारत के हस्तक्षेप के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज, बोला- रिपोर्ट आधारहीन

ईडी की टीम पर हुआ था हमला

बता दें इससे पहले संदेशखाली में फरवरी महीने में छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर भी हमला हुआ था, जिसमें ईडी के कई अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए थे. इस हमले के मास्टरमाइंड पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख को ईडी ने बाद में गिरफ्तार किया था.

सीएम ममता ने NIA पर खड़े किए सवाल

एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एनआईए की टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए की टीम रात में छापेमारी करने क्यों गई थी, अगर गई थी तो क्या इसकी जानकारी पुलिस को दी थी? वहीं इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से निष्पक्षता से काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, चुनाव के दौरान गिरफ्तारी क्यों की जा रही है?

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read