Bharat Express

Shivpal Yadav: सपा में आते ही फिर बढ़ा शिवपाल यादव का रुतबा! निकाय चुनाव में टिकट के लिए दरवाजे पर लग रही भीड़

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में टिकट के लिए दावेदारों की भीड़ शिवपाल यादव के दरबार में लगने लगी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिल्ली से आने के बाद ही टिकट फाइनल होगा.

UP Politics

शिवपाल सिंह यादव (फोटो फाइल)

Shivpal Yadav: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के सपा में आते ही एक बार फिर उनका रुतबा बढ़ गया है. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव जिताने के बाद शिवपाल प्रमुख भूमिका में दिखाई दे रहे है. शिवपाल यादव इन दिनों लखनऊ में है. जहां निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में टिकट की चाह रखने वाले दावेदारों की भीड़ उनके घर पर लगने लगी है. हालांकि, कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा इसका फैसला सपा मुखिया अखिलेश यादव दिल्ली से लौटने के बाद लेंगे.

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस इनदिनों निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) पर है. उपचुनाव में जीत और शिवपाल यादव की सपा में एंट्री के बाद निकाय चुनाव में टिकट के लिए दावेदार उनके घर पहुंच रहे है. टिकट के लिए दावेदार एड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है.

अखिलेश के लौटने का इंतजार

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के दरबार में पुहंच रहे दावेदार कोई पुराने संबंधों की दुहाई दे रहा है तो कोई खुद को बेहतर कैंडिडेट बता रहा है. जबकि कई दावेदार को वोट बैंक का हवाला दे रहे है. लेकिन, दावेदारों को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिल्ली से लखनऊ लौटने का इंतजार करना होगा, क्योंकि अंतिम निर्णय उनका ही होगा.

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में अपने साथ वाले ही बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का गेम, उपचुनाव के बाद BJP का एक और ‘टेस्ट’

मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव ने करीब तीन लाख वोटों से जीत दर्ज की. इस जीत में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उपचुनाव परिणाम आने के दिन ही शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय कर दिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव को सपा में एक बार फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read