Bharat Express

Nikki Yadav Murder Case: हत्या की साजिश में साहिल के पिता-दोस्त समेत 5 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का जवान भी शामिल

निक्की और साहिल लिव-इन में रहते थे और दोनों के बीच सगाई की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान साहिल ने गला घोंट कर निक्की की हत्या कर दी थी.

Nikki Yadav Murder Case

निक्की यादव हत्याकांड में नया खुलासा (फोटो ट्विटर)

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्या कांड में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि इन सभी को निक्की की हत्या की जानकारी थी. इन सह-आरोपियों ने सबूत मिटाने और शव छिपाने में साहिल की मदद भी की.

दिल्ली पुलिस में तैनात स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने कहा कि सभी 5 सह-आरोपियों (पिता, दो चचेरे भाई, आशीष, नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश) से पूछताछ की गई. उनकी भूमिका की पुष्टि और पता लगाने के बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया. नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. आगे की जांच जारी है.

उन्होंने बताया कि निक्की यादव हत्याकांड में पुलिस रिमांड में साहिल गहलोत से पूछताछ की गई. उसने निक्की की हत्या करने के बाद उसके साथ अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे बताया फिर सभी विवाह समारोह में शामिल हुए.

वहीं, निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई सही तरीके से कर रही है, हमें शादी(निक्की और साहिल की आर्य समाज में शादी करने के दिल्ली पुलिस के दावे के विषय में) के विषय में कोई जानकारी नहीं थी, हम नहीं मानते कि कोई शादी हुई थी. पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है, मैं जाऊंगा.

ये भी पढ़ें: एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा बोलीं, ‘लिव-इन रिलेशन में बढ़ रहे अपराध’, माता-पिता को भी दी सलाह

गौरतलब है निक्की और साहिल लिव-इन में रहते थे और दोनों के बीच सगाई की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान साहिल ने डेटा केबल से गला घोंट कर निक्की की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने निक्की के शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था. आरोपी ने हत्या करने के बाद 10 फरवरी को दूसरी महिला से शादी की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read