Bharat Express

गोपालदास नीरज के शताब्दी वर्षोत्सव के मौके पर ‘निरंतर नीरज’ कार्यक्रम का आयोजन आज, शामिल होंगे भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेन्द्र राय

गीतों के राजकुमार कहे जाने वाले पद्मभूषण गोपालदास नीरज के शताब्दी वर्षोत्सव के मौके पर आज (4 जनवरी) ‘निरंतर नीरज’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

upendra rai

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

गीतों के राजकुमार कहे जाने वाले पद्मभूषण गोपालदास नीरज की जयंती (Birth Centenary) के मौके पर आज (4 जनवरी) ‘निरंतर नीरज’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन आगरा के सिंकदरा में स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

शाम को 6 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

साहित्य के पुरोधा गोपाल दास नीरज के शताब्दी वर्षोत्सव के मौके पर महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट और इबादत फाउंडेशन की ओर से आज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम शाम को 6 बजे से शुरू होगा और रात के 8.30 बजे तक चलेगा. जिसमें कई दिग्गज कवि और गायक भी शिरकत करेंगे. इस दौरान गोपालदास नीरज की कविताओं और जीवनी और उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- PM Modi Shared Ram Bhajan: हंसराज रघुवंशी के भजन को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, लोगों से किया ये आग्रह

हर वर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय कार्यक्रम में अपने विचारों को साझा करेंगे. महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट हर वर्ष महाकवि के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है. उसी कड़ी में इस साल भी 4 जनवरी को निरंतर नीरज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read