Bharat Express

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, कहा- Toll Tax को लेकर 1 अप्रैल से ऐसी पॉलिसी लाएंगे कि खुश हो जाओगे

नितिन गडकरी ने BT MindRush 2025 में टोल पॉलिसी, बायोफ्यूल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अहम बातें साझा कीं. 1 अप्रैल 2025 से नई टोल पॉलिसी लागू होगी, जिससे टोल को लेकर कोई बहस नहीं होगी.

Toll Tax

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शनिवार को आयोजित BT MindRush 2025 कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स और हाईवे टोल सिस्टम को लेकर अहम बातें साझा कीं.

उन्होंने कहा कि सरकार नई टोल पॉलिसी पर काम कर रही है, जिससे भविष्य में टोल टैक्स को लेकर कोई सवाल नहीं उठेगा. गडकरी ने यह स्पष्ट किया कि इस नई नीति के लागू होने के बाद टोल सिस्टम को लेकर किसी भी तरह की दुविधा नहीं रहेगी.

हालांकि, उन्होंने पॉलिसी के विस्तृत विवरण साझा करने से इनकार किया, लेकिन यह भरोसा दिलाया कि नई व्यवस्था लोगों के लिए सुविधाजनक होगी और किसी तरह की असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी.

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी नई टोल पॉलिसी!

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल संसद सत्र चल रहा है, इसलिए अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती. हालांकि, उन्होंने यह जरूर संकेत दिया कि 1 अप्रैल 2025 से एक नई टोल पॉलिसी लागू होने जा रही है, जिससे लोग संतुष्ट होंगे और टोल को लेकर कोई सवाल नहीं उठेगा.

गडकरी ने इस पॉलिसी के विस्तृत विवरण साझा करने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने यह दावा किया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद नेशनल हाईवे पर टोल रेट्स को लेकर किसी भी तरह की बहस की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसके अलावा, नितिन गडकरी ने बताया कि फिलहाल NHAI की टोल से होने वाली आय 55,000 करोड़ रुपये है, जो अगले दो सालों में बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे कंस्ट्रक्शन में गरीब लोग भी निवेश कर सकें, इसके लिए सरकार एक खास पहल कर रही है. इस पहल के तहत, बैंकों की 4.5% ब्याज दर की तुलना में, सरकार 8.05% ब्याज की पेशकश करेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

किसान अब अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जा दाता भी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की 65% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, लेकिन अर्थव्यवस्था में उनका योगदान 12% तक सीमित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश बायोफ्यूल सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं.

गडकरी ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में एग्रीकल्चर सेक्टर की ग्रोथ दर 20% तक बढ़ सकती है, जो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

उन्होंने कहा कि बायोफ्यूल मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वर्तमान में भारत में 4000 से अधिक बायो-एथेनॉल और बायो-CNG प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिससे कृषि क्षेत्र को नया आयाम मिल रहा है.

36 ग्रीन एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार 5 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि देशभर में 36 ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, जिससे चेन्नई से बेंगलुरु की यात्रा 2 घंटे में और मुंबई से बेंगलुरु की यात्रा 6 घंटे में पूरी हो सकेगी.

इसके अलावा, चेन्नई से सूरत हाईवे का निर्माण भी तेजी से जारी है. जम्मू-कश्मीर में 105 टनल्स बनाई जा रही हैं, जिससे वहां की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

गडकरी ने जोर देकर कहा, “हम केवल योजनाएँ नहीं बनाते, उन्हें पूरा भी करते हैं. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, इस पर हमें पूरा भरोसा है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest