Bharat Express

Nitish Government Floor: नीतीश सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Nitish Government Floor Test Live Updates: बिहार की सियास में आज का दिन काफी अहम है. पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं.

NITISH KUMAR

नीतीश कुमार ने पास किया फ्लोर टेस्ट

बिहार की सियास में आज का दिन काफी अहम है. पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं. एनडीए समर्थित नीतीश कुमार की सरकार आज (12 फरवरी) विधानसभा में अपना बहुमत पेश करेगी. वहीं आरजेडी भी पूरी तरह से तैयार है और अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए पैनी नजर रख रही है. बीजेपी और जेडीयू बहुमत का दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर आरजेडी के नेता ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन को भारी बता रहे हैं. रविवार से आरजेडी के विधायक पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर ठहरे हुए हैं. वहीं बीजेपी भी एनडीए में शामिल दलों के विधायकों के साथ लगातार संपर्क में है.

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं.

NDA के फ्लोर टेस्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की… मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?… कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था. हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए… हमें बाद में पता चला कि इनके(तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह(NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था…”

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं आपको बता दूं कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, हमने उसको पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने की कोशिश की है, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहता है, उसका चरित्र ऐसा नहीं होता है, कथनी और करनी में अलग हो. सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read