Bharat Express

Nitish Kumar की बनारस में होने वाली रैली कैंसिल, जानें क्यों हुआ ये फैसला

Nitish Kumar की बनारस में एक राजनीतिक रैली होनी थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है, जिसकी वजह अब उनके ही एक मंत्री ने बताई है.

Nitish Kumar Banaras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता को बल देते रहे हैं. इसी के चलते नीतीश कुमार की एक रैली पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में होनी थी. यह रैली 24 दिसंबर को बनारस के रोहनियां में होनी थी. अब खबरें हैं कि नीतीश कुमार की रैली को रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते नए सवाल खड़े होने लगे थे, जिस पर नीतीश की सरकार के मंत्री ने ही उन सारे सवालों का जवाब दिया है.

जानकारी के मुताबिक रैली के लिए जगह नहीं मिलने की वजह से ये फैसला लेना पड़ा है. जगह मिलने के बाद जल्द ही तारीख़ तय की जाएगी. आपको बता दें कि नीतीश कुमार की इस बड़ी रैली को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के दो-दो मंत्री लगातार कई दिनों से बनारस में कैंप किए हुए थे लेकिन जगह नहीं मिलने की वजह से रैली को स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi: आप नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब इतनी तारीख तक बढ़ी अंतरिम जमानत

इस पूरे मामले पर जेडीयू नेताओं का कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं किए जाने और जगह मुहैया नहीं कराए जाने की वजह से रैली को रद्द करना पड़ा है लेकिन जल्द ही एक नयी तारीख़ की घोषणा होगी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार की रैली रद्द होने के बाद बिहार की सियासत एकबार फिर गरमा गई है. NDA की तरफ से अब तीखी बयानबाजी होने लगी है.

यह भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, कोर्ट कमीशन सर्वे की दी मंजूरी

बीजेपी नेता मंगल पाण्डेय ने तंज कसते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार अब अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. उनकी रैली पूरे तरीके से फ्लॉप होती और रैली में 100 लोगों का भी जुटान नहीं होता लिहाजा उनके किसी शुभचिंतक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सही सलाह दी थी. 2024 के चुनाव से पहले इस रैली को नीतीश कुमार और जेडीयू के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया है, हालांकि यह विपक्षी दलों के लिए भी एक बड़ा झटका है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read