Bharat Express DD Free Dish

बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

nitish kumar

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

 

बिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. आए दिन लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते रात ही राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से कानून व्यवस्था को लेकर सरकार भी अब नींद से जाग चुकी है.

मुख्यमंत्री का अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पुलिस महानिदेशक भी उपस्थित थे. महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अपडेट दी.

खेमका की हत्या पर मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली.‎‎ इस दौरान उन्होंने इस घटना के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करने और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए और जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाए. ‎

विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

‎बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने ये भी कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटित आपराधिक घटनाओं के जांच कार्यों में तेजी लाएं और इसे समय पर पूरा करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. ‎‎उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करें.

ये पहली बार नहीं है कि सरकार राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है. पहले भी कई बार समीक्षा बैठक कर चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक तो करते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर राज्य में अपराधियों का बोलबाला शुरू हो जाता है.

तेजस्वी का सरकार पर तंज

इस दौरान बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने इस घटना को लेकर सरकार को घेरा है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? ‎

तेजस्वी यादव का एक्स पोस्ट

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गोपाल खेमका की हत्या को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest