Bharat Express

Noida News: दोस्त की बेटी की शादी में आए शख्स को समधी ने मारी गोली, फरार आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस की 5 टीमें

पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की 5 टीमें आरपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (सोशल मीडिया)

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सनसनीखेज वारदात ने सबको चौंका कर रख दिया है. यहां एक फार्म हाउस में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. लोग हंसी-खुशी पार्टी को इंज्वाय कर रहे थे, कि इसी दौरान एक शख्स को गोली मारे जाने से हड़कम्प मच गया. पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं सके और इधर-उधर भागने लगे, इसके बाद कुछ लोगों ने देखा कि गोली लगने के बाद शख्स खून से लथपथ हो गया है. इस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले भागे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ये घटना बिसरख गांव के अशोक फार्म हाउस से सामने आई है और मृतक की पहचान अशोक यादव के रूप में हुई है, जो कि नोएडा के होशियारपुर गांव के रहने वाले हैं. वह बिसरख के रहने वाले विनोद यादव की बेटी की शादी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. खबर सामने आई है कि विनोद और अशोक दोनों दोस्त हैं और तो दूसरी ओर इसी शादी में शामिल होने के लिए शेखर यादव भी आया था जो कि हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रजवाड़ा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों आपस में समधि हैं. शेखर की बेटी की शादी अशोक यादव के बेटे से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और मामला कोर्ट में गया, जहां पर दोनो पक्षों में सुलह हो गई थी और सबकुछ ठीक चल रहा था.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Winter Session: दिवंगत भाजपा विधायक आशुतोष टंडन को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए क्या बोले सीएम योगी

हत्या के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार

खबरों के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे शेखर और उसके 2 अन्य साथियों ने शादी समारोह के दौरान ही अशोक यादव उर्फ बुद्धु प्रधान को गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. तो उधर जब अशोक को अस्पताल जाया गया तो रास्ते में ही मौत हो गई. घटना के बाद शादी कार्यक्रम में ही कोहराम मच गया. घटना की सूचनी तुरंत पुलिस को दी गई और फिर पीड़ित पक्ष की तरफ से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. उधर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

5 टीमों का किया गया गठन

बिसरख कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और इसी के साथ वीडियो बना रहे लोगो से रिकॉर्डिंग भी ली और पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर आरोपी शेखर और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है. इस मामले में आरोपी शेखर और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read