Pritam Bull
Pritam Bull: यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई लोगों के घरों में यमुना का पानी घुस गया है. दिल्ली में लाल किला से लेकर पुराना किला तक, राजघाट, आईटीओ समेत कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया है. बाढ़ से प्रभावित 20 हजार से अधिक लोगों को राजधानी में राहत शिविरों में रखा गया है. वहीं, इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा के भी कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. यहां एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है. लोगों के साथ मवेशियों का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. गाजियाबाद में एनडीआरएफ की टीम ने कई मवेशियों के साथ ‘प्रीतम’ नाम के बैल को भी बाढ़ से रेस्क्यू किया है. इसकी कीमत महंगी कार बीएमडब्ल्यू से भी अधिक है.
Pritam Bull: प्रीतम बैल की कीमत है 1 करोड़ रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाढ़ से गाजियाबाद व नोएडा के कुछ क्षेत्रों की स्थिति खराब हो गई है. यहां बाढ़ के पानी से लोगों के साथ मवेशियों को भी भारी परेशानी हो रही है. गाजियाबाद में एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन मुख्य रूप से पशु और मवेशियों को बाढ़ से बचाव के लिए काम कर रही है. इस बचाव कार्य का यह बटालियन अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती है. ऐसे में इसने एक पोस्ट की है, जिसमें तीन मवेशियों को बचाने की जानकारी दी गई है. एनडीआरएफ की इस टीम ने तस्वीरों के साथ ट्वीट कर लिखा,”एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन की टीम गाजियाबाद ने नोएडा से 3 मवेशियों को बचाया है, जिसमें भारत का नंबर 1 बुल ‘प्रीतम’ भी शामिल है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की जान बचाने के लिए लगन से काम कर रही है.”
#आपदासेवासदैवसर्वत्र
Team @8NdrfGhaziabad has rescued 3 cattles including India’s No.1 Bull “PRITAM” costing 1 Cr. from Noida. NDRF teams are working hard to save lives in flood affected areas.#animalrescue @ndmaindia @NDRFHQ @noida_authority @HMOIndia @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/MdMRikYFVz— 8th BN NDRF (@8NdrfGhaziabad) July 15, 2023
ये भी पढ़ें- मेरठ में हाईटेंशन तार से कावड़ियों के डीजे टकराने की घटना, अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत, 15 जख्मी
दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बदतर है स्थिति
आपको बता दें कि भारी बारिश और हथिनीकुंड से यमुना में पानी छोड़े जाने से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां के कई क्षेत्रों में यमुना का पानी घुस गया है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में यमुना नदी ने 45 सालों का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने जलस्तर में काफी वृद्धि की है. हालांकि, कहा जा रहा है कि अब धीरे-धीरे यमुना का जलस्तर कम हो रहा है जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली में बाढ़ से राहत मिलने की संभावना है. वहीं, दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण स्थिति बदतर हो गई है. यहां की ब्यास सहित कई नदियां उफान पर हैं. पहाड़ों से लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. यहां की सरकार बचाव कार्य के लिए टीमों को लगा दी है.
-भारत एक्सप्रेस